दिगम्बर जैन युवा महासंघ

परोपकारी आयोजनों की अनवरत यात्रा के चरण

स्थापनाः संस्कारधानी जबलपुर के श्रमशील कर्मठ युवकों द्वारा 20 अगस्त 2006 को दि. जैन महासंघ जबलपुर ईकाई की नींव श्री अशोक जैन फुग्गा, श्री रवि जैन श्री शैलेश आदिनाथ के मार्गदर्शन में स्थापित की गई जिसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी घोषित की गई।

धर्म प्रभावना यात्रा का अभिनव आयोजन

3 नवम्बर 2006 से शुरू इस धर्म प्रभावना यात्रा के पंच दिवसीय आयोजन में 700 यात्रियों को सम्मेद शिखर यात्रा का पुर्ण्याजन कर एवं अपने मस्तक पर स्वाभिमान एवं सम्मान का तिलक सम्मेद शिखर में आयोजित दि. जैन युवा महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में श्री शैलेश आदिनाथ को प्रान्तीय अध्यक्ष के खिताब के रूप में पाकर लगाया।

समाज कल्याण के संकल्प का अभिनंदन

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मदन लाल जी बैनाडा का आगमन 13-12-06 को संस्कारधानी की धर्म धरा पर हुआ। जो प्रत्येक सदस्य को स्फूर्त कर गया। उनके आगमन पर संघ द्वारा एक गरिमामय आयोजन किया। जिसमें जबलपुर मध्यक्षेत्र के विधायक श्री शरद जैन जी ने अध्यक्ष को शाल, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया और उनके उद्बोधन का श्रवण कर एक बार फिर पीड़ित मानवता की सेवा एवं समाज कल्याण का संकल्प दोहराया।

प्रथम स्पेशल ट्रेन की यात्रा

28 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2007 के पंच दिवसीय धर्म प्रभावना यात्रा के आयोजन से तो सारे भारत वर्ष में एक इतिहास ही रच डाला जब 18 कोचों की एक विशेष ट्रेन द्वारा जबलपुर की पावन नर्मदा तटीय भूमि से शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर की यात्रा हेतु धर्म प्रभावना यात्रा मधुवन एक्सप्रेस से 1152 यात्रियों का लक्ष्य लेकर हम प्रस्थान किये जिसमें लगभग 200 ऐसे यात्रियों को हम यात्रा कराने में सफल हो पाये जो असक्षम होते हुये यात्रा नहीं कर पा रहे थे। इस यात्रा को ले जाकर हमारा हृदय गदगद था क्योंकि यह दिगम्बर जैन समाज द्वारा ले जाने वाली पहली यात्रा थी जो कि एक विशेष ट्रेन से सम्मेद शिखर को प्रशस्थ हो रही थी ।
इस पावन यात्रा की सफलता का श्रेय सिर्फ संघ का नहीं वरन् जबलपुर जैन समाज के हम सभी श्रद्धालुओं का था, जिनके द्वारा इस यात्रा में सहयोग किया गया। उन संस्थाओं के प्रति भी संघ कृतज्ञ है, जिन्होंने हमें इस सफलता तक पहुँचाने में अपना संबल प्रदान किया ।

संपर्क करें

हमें संदेश भेजें

पता -

C/O DIGAMBER JAIN YUVA MAHASANGH

125 GALGALA NEAR HOTEL MANORA TILAK WARD JABALPUR