आग्रह भी... अपेक्षा भी... निवेदन भी
प्रिय व आत्मीय तीर्थयात्री स्वजन, यात्री की गरिमा से यात्रा की शोभा है, अस्तु
- आयोजकों द्वारा प्रदत्त यात्रा बैच आपकी यात्रा का सुरक्षा कवच है इसे सामने जेब में लगाना अनिवार्य है ।
- यात्रा व तीर्थ प्रवास काल में ताश, जुआ खेलना, धूमपान या नशीलें पेय पदार्थ का सेवन पूर्ण प्रतिबंधित है ।
- यात्रा काल में वितरित स्वल्पाहार या भोज्य सामग्री उतनी ही ले जो अनावश्यक जूठन बनकर फेंकी न जाये ।
- तीर्थ पर्वतारोहण में समय मार्ग पर कोई भोज्य सामग्री, खरीदना व खरीदकर खाना पूर्ण प्रतिबंधित है ।
- अपने-अपने सामान की सुरक्षा आपका ही दायित्व है ।
- तीर्थ यात्रा ट्रेन के डिब्बों व सीट की स्वच्छता आपका व्यक्तिगत एवं सामूहिक दायित्व है ।
- आयोजक महासंघ द्वारा आपके भोजन, स्वल्पाहार, आवास एवं विश्राम की व्यवस्था में धैर्य-संयम व अनुशासन आपेक्षित है।
- ध्यान रखें कि ट्रेन के रूकने वाले स्टेशनों पर डिब्बों से उतरने की जोखिम वर्जित एवं ट्रेन में अनावश्यक आवागमन न करें। रेल्वे ट्रक से प्लेटफार्म ना बदलें ।
- पर्वत पर जाने के लिए डोली की व्यवस्था अपने व्यय पर ही करना होगी।
- बैच गुमने पर 500/- जमा करने पर ही दुबारा बैच दिया जावेगा ।
- संघ द्वारा धर्मशाला में दी गई सुविधा के अतिरिक्त यात्रियों को यदि सामग्री की आवश्यकता हो तो वह 200 कार्यालय में जमाकर प्राप्त कर सकता है एवं वापसी के समय सामग्री जमाकर जमा राशि वापिस ले सकता है।
- यात्रियों से निवेदन है कि यात्रा में जाने के पूर्व अपने स्वास्थ्य की जाँच करवा लेंवे अवस्थ होने पर ट्रेन यात्रा में न जावे, जिससे यात्रा के दौरान होने वाली आकस्मिक दुर्घटना से बचा जा सके। संघ आपका सहयोगी है ।
- सभी यात्री अपनी स्वयं जिम्मेदारी पर यात्रा कर रहे हैं। संघ आपका सहयोगी है यात्रा के दौरान होने वाली आकस्मिक घटना की जवाबदारी स्वयं
यात्री की होगी।
- महासंघ द्वारा आयोजित यात्रा मात्र प्रभावनागत है, व्यवसायगत नहीं अतएव नियमों का उल्लंघन बिना किसी भी राशि वापसी के आपको यात्रा से
वंचित करा सकता है।