दिगम्बर जैन युवा महासंघ

परोपकारी आयोजनों की अनवरत यात्रा के चरण

स्थापनाः संस्कारधानी जबलपुर के श्रमशील कर्मठ युवकों द्वारा 20 अगस्त 2006 को दि. जैन महासंघ जबलपुर ईकाई की नींव श्री अशोक जैन फुग्गा, श्री रवि जैन श्री शैलेश आदिनाथ के मार्गदर्शन में स्थापित की गई जिसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी घोषित की गई।

परोपकारी आयोजनों की अनवरत यात्रा के चरण

3 नवम्बर 2006 से शुरू इस धर्म प्रभावना यात्रा के पंच दिवसीय आयोजन में 700 यात्रियों को सम्मेद शिखर यात्रा का पुर्ण्याजन कर एवं अपने मस्तक पर स्वाभिमान एवं सम्मान का तिलक सम्मेद शिखर में आयोजित दि. जैन युवा महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में श्री शैलेश आदिनाथ को प्रान्तीय अध्यक्ष के खिताब के रूप में पाकर लगाया।

समाज कल्याण के संकल्प का अभिनंदन

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मदन लाल जी बैनाडा का आगमन 13-12-06 को संस्कारधानी की धर्म धरा पर हुआ। जो प्रत्येक सदस्य को स्फूर्त कर गया। उनके आगमन पर संघ द्वारा एक गरिमामय आयोजन किया। जिसमें जबलपुर मध्यक्षेत्र के विधायक श्री शरद जैन जी ने अध्यक्ष को शाल, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया और उनके उद्बोधन का श्रवण कर एक बार फिर पीड़ित मानवता की सेवा एवं समाज कल्याण का संकल्प दोहराया।

प्रथम स्पेशल ट्रेन की यात्रा

28 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2007 के पंच दिवसीय धर्म प्रभावना यात्रा के आयोजन से तो सारे भारत वर्ष में एक इतिहास ही रच डाला जब 18 कोचों की एक विशेष ट्रेन द्वारा जबलपुर की पावन नर्मदा तटीय भूमि से शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर की यात्रा हेतु धर्म प्रभावना यात्रा मधुवन एक्सप्रेस से 1152 यात्रियों का लक्ष्य लेकर हम प्रस्थान किये जिसमें लगभग 200 ऐसे यात्रियों को हम यात्रा कराने में सफल हो पाये जो असक्षम होते हुये यात्रा नहीं कर पा रहे थे। इस यात्रा को ले जाकर हमारा हृदय गदगद था क्योंकि यह दिगम्बर जैन समाज द्वारा ले जाने वाली पहली यात्रा थी जो कि एक विशेष ट्रेन से सम्मेद शिखर को प्रशस्थ हो रही थी ।
इस पावन यात्रा की सफलता का श्रेय सिर्फ संघ का नहीं वरन् जबलपुर जैन समाज के हम सभी श्रद्धालुओं का था, जिनके द्वारा इस यात्रा में सहयोग किया गया। उन संस्थाओं के प्रति भी संघ कृतज्ञ है, जिन्होंने हमें इस सफलता तक पहुँचाने में अपना संबल प्रदान किया ।

प्रथम प्रांतीय अधिवेशन

18 फरवरी 2007 को संघ की ईकाई ने प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री मदनलाल जी बैनाड़ा के मुख्य आतिध्य में आयोजित कराया, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव श्री अनूप सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष शैलेष जी एवं प्रांतीय सचिव श्री संदीप जी के आतिथ्य में सम्पन्न कराया जो कि प्रदेश का पहला सम्मेलन था । प्रदेश की समस्त ईकाईयों के पदाधिकारियों ने समाज की जनगणना पर समस्त समाज को एक सूत्र में पिरोने का संकल्प लिया।

चौबीस तीर्थकर समोवशरण विधान

प.पू. आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के सानिध्य में चौबीस समोवशरण विधान में मंच एवं पंडाल व्यवस्था का कार्य संभाला तथा आचार्य श्री के संघ के सभी मुनियों का जीवन परिचय (फ्लेक्स) पंडाल में लगाये गये।

मुनि पुंगव श्री 108 सुधासागर जी महाराज का चातुर्मास - 2011

मुनि पुंगव श्री 108 सुधा सागर जी महाराज का 2011 चातुर्मास में पण्डाल व्यवस्था एवं मंच साज सज्जा का कार्य किया ।

मध्य प्रदेश भवन का लोकार्पण समारोह

शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर की भूमि पर मध्यप्रदेश एवं संस्कारधानी का नाम अंकित करने की पहल करते हुये राष्ट्रीय दिगम्बर जैन युवा महासंघ द्वारा गुणायतन परिसर मधुवन में मध्यप्रदेश भवन के निर्माण का संकल्प धर्म प्रभावना यात्रा 09 में लिया गया है, जिसे साधर्मी बंधुओं की सहमति ने बल प्रदान कर शिलान्यास के अवसर पर 1 करोड़ रूपये के दान की स्वीकृति प्रदान कर पूर्णता की ओर प्रशस्त किया जिसका निर्माण कार्य पूर्ण होकर दिनांक 21 दिसम्बर 2014 को लोकार्पण हुआ।

स्वर्ग रथ शव वाहन की उपलब्धि

परोपकार के कार्य में सदैव अग्रणी महासंघ की संस्कारधानी को शववाहन समर्पित करने की बहुप्रतिक्षित योजना 2 अप्रैल 2015 को परिणित हुई। महावीर जयंती के इस पावन पर्व पर महासंघ द्वारा वाहन की चेसिस क्रय की गई । आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं 108 मुनि श्री प्रमाणसागर जी की प्रेरणा व आशीष से आचार्य 108 विभवसागर जी के सानिध्य में जुड़ी तलैया मंदिर प्रांगण में दिनाँक 23 जून 2015 को संस्कारधानी के सभी वर्गो के लिए नवनिर्मित अद्वितीय शव वाहन का लोकार्पण माननीय श्रीमती स्वाति गोडबोले महापौर एवं पार्षद श्रीमती नेहा जैन, श्रीमती वीणा जैन, श्री अभिषेक यादव के करकमलों से हुआ। सर्व सुविधा युक्त शव वाहन को स्वर्ग रथ के नाम से विभूषित किया। महासंघ द्वारा निर्मित यह शव वाहन नगर का प्रथम शव वाहन है जो कि चारों ओर से खुला हुआ है। इसके साथ पूर्व से शव फ्रीजर की सुविधा भी संघ कर रहा है। इसे प्राप्त करने हेतु संपर्क सूत्र- पंकज जैन एमडी - 9424925917, पवन जैन एलआईसी 9425151843, अतुल एम्प्रेस - 9424392393

धर्म बचाओ आंदोलन (संधारा एवं संल्लेखना)

साधु-साध्वी की साधना की रक्षा एवं जैन धर्म की रक्षा को महासंघ ने हमेशा अपना दायित्व माना और जब धर्म पर साधु-साध्वी की साधना पर आँच आई जब-जब महासंघ के सदस्यों ने अहिंसात्मक तरीके से इसका विरोध तीव्र विरोध किया। इसी संदर्भ में राजस्थान उच्च न्यायालय ने अगस्त 2015 में एक निर्णय ने संल्लेखना पर रोक लगाकर सकल जैन समुदाय को विचलित कर दिया। इस निर्णय के विरोध में मुनि श्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज के निर्देशन में बनी धर्म बचाओ आंदोलन समिति ने इस आंदोलन को पूरे भारत में संचालित किया तथा इस आंदोलन को महासंघ द्वारा तीव्र करने का आवाहन किया। महासंघ ने दिगम्बर जैन पंचायत सभा के साथ मिलकर 24 अगस्त को जबलपुर बंद का और मौन जुलूस का सफल नेतृत्व किया। 24 अगस्त विद्यासागर भवन में दोपहर 2 बजे से भक्तामर पाठ एवं रात्रि में कवि सम्मेलन महासंघ के संयोजन में रखा

राजस्थान धर्मप्रभावना यात्रा - 2016

महासंघ द्वारा 7 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक राजस्थान धर्मप्रभावना यात्रा सआनंद सम्पन्न हुई। इस यात्रा में लगभग साढ़े तीनसौ यात्रियों ने तीर्थ वंदना के साथ-साथ गुरुवंदना का भी पुण्य लाभ प्राप्त किया। यह यात्रा ट्रेन द्वारा जबलपुर से बारां एवं फिर बस द्वारा चांदखेड़ी, केसवरावपाटन, कोटा, बिजौलिया पार्श्वनाथ, जहाजपुर, ब्यावर, नसीराबाद, अजमेर, नारेली, मौसमाबाद, पदमपुरा, चूलगिरी, सांगानेर, श्री महावीरजी, सवाईमाधोपुर, चमत्कार जी, एवं इंदरगढ़ आदि तीर्थक्षेत्रों के दर्शन किये और साथ में गुरुवंदना मुनि श्री 108 सुधासागर जी मुनि श्री गंभीरसागर जी मुनि धैर्यसागर जी मुनि श्री प्रमाणसागर जी मुनि श्री विराटसागर जी मुनि श्री प्रणम्यसागर जी मुनि श्री चंद्रसागर जी मुनि श्री महासागर में मुनि श्री अविचलसागर जी मुनि श्री निष्कामसागर जी, क्षुल्लक श्री नयसागर जी एवं आर्यिका स्वस्तिभूषणमाता जी के दर्शन प्राप्त किये। था यात्रा मंगलमय संपन्न हुई ।

गुरुकुल जबलपुर के पंचकल्याणक एवं गजरथ महोत्सव- 2019

17 फरवरी से 23 फरवरी 2019 को श्री आयोजित गणेश प्रसाद वर्णी गुरूकुल स्थित जिनालय में निर्यापक मुनि श्री योगसागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में श्री 1008 मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक एवं गजरथ महोत्सव में मुख भोजन शाला की व्यवस्था महासंघ परिवार द्वारा संभाली गई।

अमृत तीर्थ के पंचकल्याणक एवं गजरथ महोत्सव - 2019

प. पू. आचार्य गुरूवर श्री विशुद्धसागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में दिनांक 7 मार्च से 13 मार्च 2019 श्री 1008 मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक महोत्सव अमृततीर्थ कटंगी रोड, करमेता जबलपुर में सानंद सम्पन्न हुआ। जिसमें महासंघ द्वारा मुख्य रूप से गजरथ महोत्सव में फेरी एवं परिक्रमा व्यवस्था का प्रभार लेकर इस कार्य को सानंद संपन्न कराया।

पीड़ित मानवता की सेवा 2020-21

वैश्विक आपदा के दौर में कोरोना पीड़ित रोगियों को राहत पहुँचाने के लिये 10 आक्सीजन सिलेंडर 2 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध करायी। जीतो जबलपुर के साथ 45 दिनों तक सुबह-शाम 1500 पैकेट भोजन के वितरित कर पीड़ित मानवता की सेवा की।

महासंघ के अनिवर्चनीय स्तुत्य योगदान 2021

श्रीमद् आचार्य देव 108 विद्यासागर जी यतिराज के आज्ञानुवर्ती सुशिष्य प्रखर वक्ता, गुणायतन प्रणेता, भावना योग प्रवर्तक मुनिवर श्री 108 प्रमाणसागर जी महाराज के प्रभावनाकारी सानिध्य में श्री 1008 नेमीनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर (पुरानी बजाजी) के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव का कर्मनिर्जराकारी अनुष्ठान संस्कारधानी जबलपुर की पुण्यधरा पर सम्पन्न हुआ। इस महामहोत्सव में सक्रिय भागीदारी के साथ-साथ पिनहारी तीर्थ में प्रतिष्ठित जिन बिम्ब, नन्दीश्वर द्वीप में विराजित प्रतिभा, पंचमेश्वर में स्थापित प्रतिमाओं का अभिषेक, बाल संस्कार संस्करण की क्रिया, गर्भ संस्कार की क्रिया (गर्भस्थ शिशुओं के संस्कार) आदि आयोजनों में महती, भूमिका का निर्वहन के साथ दिगम्बर जैन युवा महासंघ ने अपना उत्कृष्ट योगदान दिया। पिसनहारी तीर्थ में प्रस्तावित धर्मशाला में 12 कमरों का एक सम्पूर्ण तल के लिये महासंघ ने पुण्यार्जन किया।

पंचकल्याणक में विशाल भोजनशाला 2022

श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन शासनोदय तीर्थ क्षेत्र हनुमानताल के भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव निर्यापक संत मुनि पुंगव श्री 108 सुधासागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में 3 मई 2022 से 8 मई 2022 तक गोलबाजार जबलपुर में सम्पन्न हुये। इस वृहद प्रभावनाकारी महोत्सव में दिगम्बर जैन युवा महासंघ ने विशाल भोजन शाला की सम्पूर्ण व्यवस्था का कार्यभार श्रेष्ठ रूप में संपादित किया।

आचार्य श्री 108 नंदी महाराज कामकुमार नंदी महाराज -2023

दक्षिण भारत में आचार्य श्री 108 नंदी महाराज कामकुमार नंदी महाराज की नृशंस हत्या के विरोध संसकारधानी जबलपुर में विशाल जन समूह ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय दिगंबर जैन युवा महासंघ ने सक्रियता से प्रदर्शन में सहभागिता दर्ज कराई।

शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र - 2023

शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने के विरोध में जबलपुर में ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन किया गया लाखों श्रद्धालु जुलूस के माध्यम से विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्रित हुए राष्ट्रीय दिगंबर जैन युवा म ह्यसंघ के प्रत्येक सदस्य ने सामाजिक जन जागरण कर आंदोलन में सहयोग प्रदान किया|